November 23, 2024

कांग्रेस का आरोप, कर्नाटक में षड्यंत्रकारी ढंग से सरकार बनाने का दावा पेश कर रही BJP

नई दिल्ली,15 मई (इ खबरटुडे)।  कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजें आने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया को संबोधित किया. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कर्नाटक में षडयंत्रकारी तरीके से सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है. सुरजेवाला ने उम्मीद जताई कि राज्यपाल सरकार बनाने के लिए कांग्रेज और जेडीएस को न्योता देंगे. उन्होंने इस पर गोवा, मेघालय और मणिपुर राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि इन राज्यों में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनने के बाद भी बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनी.

सुरजेवाला ने बताया कि मार्च 2017 में गोवा में 40 की विधानसभा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. यहां कांग्रेस के पास 17 और बीजेपी के पास केवल 12 विधायक थे. राज्यपाल ने यहां पर मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था. इसी तरह मार्च 2017 में 60 सीट वाली मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस के पास 28 विधायक थे और बीजेपी के पास 21 विधायक थे.

उन्होंने बताया कि मार्च 2018 में हुए मेघायल चुनाव में कांग्रेस के पास 21 विधायक थे, जबकि बीजेपी के पास महज 2 एमएलए थे. इसके बावजूद बीजेपी ने एनपीईपी, यूडीपी, पीडीएफ और अन्य के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले बीजेपी की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी के कुछ विधायकों के साथ राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का न्योता देने की बात कही.

येदियुरप्पा के राज्यपाल से मिलने के बाद कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने भी राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने की बात कही. इसके बाद खबर आई कि कांग्रेस के कुछ लिंगायत विधायकों ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के नाम पर बगावत के सुर बुलंद कर दिए हैं. सूत्रों ने दावा किया गया कुछ लिंगायत विधायकों ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस के लिंगायत विधायकों ने पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे डाली है.

बीएस येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हमने राज्यपाल से कहा है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए हमें सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए. वहीं कांग्रेस अपने विधायकों को पार्टी छोड़ने के डर से कर्नाटक से बाहर भेजने का मन बना रही है. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को आंध्र प्रदेश या पंजाब भेज सकती है.

कांग्रेस को डर है कि विरोधी पार्टियां जोड़-तोड़ के लिए उसके विधायकों को तोड़ सकती है. आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. शाम 6 बजे तक आए नतीजों के कर्नाटक में बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य को दो सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.

You may have missed