January 10, 2025

कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गुलजारी लाल नंदा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके कार्यों को याद किया

itk

रतलाम,04 जुलाई(इ खबर टुडे)। आज पूर्व प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के संस्थापक भारत रत्न स्वर्गीय गुलजारी लाल नंदा की 122वीं जयंती के मौके पर शनिवार को उन्हें कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओ ने नमन किया और भ्रष्टाचार तथा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उनके संघर्ष को याद किया।

इस मौके पर जिला इंटक काउंसिल रतलाम के अध्यक्ष मनोज पांडे व इंटक नेता सर्वश्री भंवर सिंह चौहान, जोएबजी आरिफ ,नरवर सिंह जी राणावत, राजकुमार लाला, राजेश सक्सेना,ईश्वर सिंहजी बाबा,रघुवीर शर्मा कमलेश मोदी,चंद्र प्रकाश पटवा, मदनजी दवे,ओपी त्रिपाठी,प्रकाशजी तवँर,समीर चौबे,इश्तियाक खान मौजूद रहे।

इश्तियाक खान ने भारत रत्न श्री गुलजारी लाल नंदा को तिरंगे सूत की माला पहनाकर कर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर उनके कार्यों को याद किया और संकल्प लिया कि रतलाम इंटक के साथी मजदूर के हित के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

You may have missed