November 26, 2024

कांग्रेसियों पर डण्डे बरसाए पुलिस ने

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने गए थे कांग्रेस नेता

रतलाम,19 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर से प्रस्थान कर रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन देने गए कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर डण्डे बरसाए। पुलिस ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री के पास जाने का प्रस्ताव दिया था,लेकिन कांग्रेस नेता भीड के साथ हैलीपेड के भीतर घुसना चाहते थे। पुलिस के लाठीचार्ज में कई कांग्रेस नेताओं को चोटें आई है।
रतलाम में अनेक योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर करीब पौने दो बजे बंजली हवाई पट्टी पर पंहुचे थे। कांग्रेस ने युवा नेता विक्रान्त भूरिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कार्यक्रम बनाया था और अनेक पार्षद व नेता ज्ञापन देने हवाई पट्टी पर पंहुचे थे। हवाई पट्टी पर पंहुचे कांग्रेस नेता भीतर जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस नेताओं से कहा कि चार पांच प्रमुख नेता भीतर चले जाएं और मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे दे। लेकिन कांग्रेस नेता नहीं माने और नारेबाजी व हुडदंग करने लगे। कांग्रेस नेताओं की हुडदंग को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने उनपर जम कर डण्डे बरसाए और कांग्रेसियों को वहां से खदेड दिया।
पुलिस के लाठीचार्ज में लालचंद नागर,राकेश झालानी,मंसूर पाटौदी,प्रभू राठौड,नासिर कुरैशी आदि को चोटें आने की खबर है। लाठीचार्ज के बाद कांग्रेस नेताओं ने घोषणा की है कि भाजपा के किसी भी नेता मंत्री के आने पर कांग्रेस काले झण्डे दिखाएंगी।

You may have missed