mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कश्मीर से धारा 370 और 35 A हटाए जाने पर ग्रामवासी साँवलिया जी पैदल यात्रा करके पूरी करेंगे अपनी मन्नत

रतलाम,07 अगस्त(इ ख़बर टुडे)।ग्राम पलसोड़ा के सरपंच कैलाश चन्द्र राठौड़ के सानिध्य में ग्रामवासी बड़े ही हर्ष और उत्साह के साथ पलसोड़ा से साँवलिया जी 6 दिवसीय पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए । समाजसेवी कचरु राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार को ग्रामवासियों ने बधाई दी ।

सभी अप्रवासी भारतीयों के साथ 70 साल पुरानी समस्या का निदान मिलने पर भारत माता की जय के नारों के साथ यात्रा पलसोड़ा गांव में होते हुए साँवलिया जी के लिए निकली यात्रा का गाँव मे जगह जगह स्वागत भी किया गया ।

 

कार्यक्रम में कमल पहलवान ,विजय भाटी,धर्मेंद्र राठौड़ ,राधेश्याम राठौड़,जगदीश राठौड़, बाला राठौड़ ,बंटी पांचाल, शांतिलाल राठौड़ ओर भी ग्रामवासी मौजूद थे ।

Back to top button