November 20, 2024

कश्मीर मध्यस्थता पर संसद में हंगामा, विदेश मंत्री बोले- ‘PM ने नहीं किया आग्रह, भारत-पाक ही करेंगे समाधान’

नई दिल्ली,23जुलाई (इ खबरटुडे)। कश्मीर मध्यस्थता संबंधी डॉनल्ड ट्रंप के बयान पर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। राज्यसभा में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बयान जारी कर अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों को खारिज किया। विदेश मंत्री ने कहा कि शिमला समझौते और लाहौर संधि के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे। कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है और दोनों देश ही मिलकर इसे सुलझाएंगे।विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच विदेश मंत्री ने धैर्यपूर्वक अपना बयान पढ़ा। संक्षिप्त बयान में विदेश मंत्री ने कहा, ‘पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ वार्ता के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का दावा किया। मैं सदन को स्पष्ट तौर पर विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भारतीय प्रधानमंत्री की तरफ से कश्मीर मध्यस्थता की कोई अपील नहीं की गई। मैं फिर से इसे दोहराता हूं कि पीएम मोदी ने कभी ऐसी कोई बात नहीं की।’

You may have missed