mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

कश्मीर / अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद सेना प्रमुख का पहली बार श्रीनगर पहुंचे, घाटी में सुरक्षा का जायजा लिया

श्रीनगर,30 अगस्त(इ खबरटुडे)। सेना प्रमुख बिपिन रावत जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद शुक्रवार को पहली बार श्रीनगर पहुंचें। इस दौरान सेना प्रमुख ने कश्मीर घाटी में भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है या नहीं, यह भी समीक्षा बैठक की।

वहीं, राज्य प्रशासन ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में फिर से धारा 144 लागू कर दी है। अनुच्छेद 370 खत्म होने के 26वें दिन फिर से सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। जुमे की विशेष नमाज को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फिर से पाबंदियां लगाई हैं।

राज्यपाल ने कहा था- प्रदेश में हालात सामान्य

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और केंद्र सरकार ने कहा था कि राज्य में हालात सामान्य हैं। यहां जनजीवन फिर से पटरी पर लौटा है। बुधवार को राज्यपाल ने कहा था कि अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई। हर एक कश्मीरी की जान हमारे लिए अहम है। हम नहीं चाहते यहां एक भी व्यक्ति अपनी जान गंवाए।

डीजीपी ने संबल और गांदरबल क्षेत्र का दौरा किया
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने गुरुवार को बांदीपोरा, संबल और गांदरबल क्षेत्र का दौरा किया था। यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस और सेना के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को संसद में प्रस्ताव पास कर अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था। सरकार ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी।

Back to top button