mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम
कल होगा नेहरू स्टेडियम पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन

रतलाम,11 जनवरी( इ खबर टुडे)। स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में युवा दिवस पर 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम स्थानीय नेहरू स्टेडियम पर प्रातः 9:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक होगा।
इस अवसर पर प्रातः 8:30 बजे तक प्रतिभागियों का मैदान में एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध होना रहेगा। प्रातः 9:00 बजे से राष्ट्रगीत वंदे मातरम तथा मध्यप्रदेश गान होगा, इसके बाद स्वामी विवेकानंदजी की रिकॉर्डेड वाणी एवं सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जाएगा।