September 22, 2024

कल ग्वालियर आएंगे पीएम मोदी, आंतरिक सुरक्षा पर होगा मंथन

ग्वालियर,06 जनवरी(इ खबरटुडे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह ग्वालियर आएंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रधानमंत्री सुबह 7.50 बजे महाराजपुरा एयरबेस पहुंचेंगे। यहां उनकी अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। महाराजपुरा एयरबेस से प्रधानमंत्री एमआई-8 हेलिकॉप्टर से बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के हेलिपैड पहुंचेंगे। रविवार और सोमवार दो दिन प्रधानमंत्री ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस को संबोधित कर देश की आंतरिक सुरक्षा सहित गंभीर मुददों पर मंथन करेंगे।

ऑल इंडिया डीजी कांफ्रेंस का शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इससे पहले विमानतल पर उनकी अगवानी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय आवास एवं विकास मंत्री माया सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने की। सभी राज्यों के डीजी और अर्द्धसैनिक बलों के प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में डीजी कांफ्रेंस का पहला दिन पूरा हुआ।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहेंगे। बीएसएफ अकादमी में प्रधानमंत्री सुबह 9 बजे से डीजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। इस बैठक में देश से उच्च पुलिस अधिकारी सुरक्षा संबंधित मामलों को साझा करते हैं। इससे पहले यह कांफ्रेंस 2014 में गुवाहाटी, 2015 में कच्छ के रण (गुजरात) और 2016 में हैदराबाद में हुई थी।

You may have missed