mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने ग्रामीण क्षेत्र में फसलों का निरीक्षण किया

रतलाम,10जनवरी(ई खबर टूडे)। कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पाला प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। किसानों से चर्चा की, क्षती का जायजा लिया। उनके साथ उप संचालक कृषि जी.एस. मोहनिया, तहसीलदार रतलाम ग्रामीण सुरेश पटेल तथा अन्य कर्मचारी मौजूद थे।कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्राम हतनारा, मलवासा, नायन जड़वासा कला, आदि ग्रामों में पहुंच गेहूं चना आदि फसलें देखी। कलेक्टर ने मलवासा, हतनारा में ग्राम पंचायत तथा उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया।

Back to top button