January 24, 2025

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम द्वारा निर्मित पीएम आवासों का निरीक्षण किया

thumbnail

रतलाम,01 मार्च (इ खबर टुडे )।कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने नगर निगम रतलाम द्वारा पीएम आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का डोसी गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। लेक्टर रविवार को सुबह 8:00 बजे डोसी गांव, पहुंची यहां योजना के तहत 306 फ्लैट्स बनाए गए हैं।

लगभग सवा 400 वर्ग फीट साइज में बनाए गए फ्लैट्स में दो कक्ष, किचन तथा लेट बाथ की सुविधा दी गई है। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान बालकनी की दीवारों को सुरक्षा की दृष्टि से ऊंचा करने के निर्देश निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह को दि।ए इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।

बाजना बस स्टैंड भी पहुंची
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान बाजना बस स्टैंड भी पहुंची, वहां यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित पेयजल सुविधा के निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि पेयजल के लिए लगाए गए कूलर की साफ-सफाई की जाए, पेयजल के स्थान को सुव्यवस्थित किया जाए।

कलेक्टर ने बस स्टैंड पर आने वाली बसों की जानकारी बनाने के निर्देश दिए। बस स्टैंड पर सुविधा शुल्क लिया जाकर उसका उपयोग बस स्टैंड विकास में किया जाएगा।

महिला तेजूबाई ने जल समस्या बताई तो कलेक्टर उसके साथ बस्ती में पहुंची
बाजना बस स्टैंड पर निरीक्षण के दौरान समीपस्थ सिलावटो के वास की रहवासी महिला तेजूबाई ने आकर कलेक्टर को उसकी बस्ती में पानी की समस्या बताई तो कलेक्टर उसके साथ बस्ती में पहुंची, वहां रहवासियों से चर्चा की। निगम आयुक्त को निर्देश दिए की बस्ती में पानी की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। रहवासियों के नल कनेक्शन किए जाएं, पाइपलाइन को टंकी से जोड़ा जाए।

सीवरेज कार्य के बाद समतलीकरण के निर्देश दिए
रतलाम शहर में भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा गौशाला रोड, चौमुखी पुल तथा डालूमोदी बाजार में सीवरेज निर्माण कंपनी द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण किया। देखे गए स्थानों पर सीवरेज कार्य के बाद कंपनी द्वारा उचित ढंग से समतलीकरण नहीं किया गया एवं मटेरियल यत्र-तत्र बिखरा पाया गया। कलेक्टर द्वारा कंपनी इंजीनियर को बुलाकर स्थानों के उचित ढंग से समतलीकरण करने एवं मटेरियल हटाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान निगमायुक्त श्री एस.के. सिंह एवं नगर निगम का अमला भी मौजूद था।

अमृत सागर उद्यान का निरीक्षण
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रविवार सुबह नगर के अमृत सागर उद्यान का भी निरीक्षण किया, वहां बनाई गई रैंप को व्यवस्थित करने के निर्देश निगमायुक्त को दिए। उद्यान में घास भी ठीक ढंग से नहीं पाई गई। कलेक्टर द्वारा लॉन में लगाई जाने वाली घास यहां भी लगाने के निर्देश दिए गए।

बच्चों के लिए ट्रेन संचालित करने के संबंध में जानकारी निगमायुक्त से ली गई। कार्यपालन यंत्री श्री व्यास ने बताया कि पुरानी ट्रेन अब चालू नहीं हो सकती है, नई ट्रेन का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, ट्रेन का एस्टीमेट भी तैयार कराया जा रहा है।

You may have missed