कलेक्टर ने श्रम अधिकारी को दिये तत्काल जॉच के निर्देश
न आराम, न पूरा पैसा और शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी
रतलाम,02 फरवरी (इ खबरटुडे)।आज जन सुनवाई में विद्युत विभाग में ठेके पर कार्य कर रहे ग्रीड ऑपरेटरों ने शिकायत दर्ज कराई कि उनसे महिने के पूरे तीस दिन कार्य लिया जा रहा है। उन्हें एक भी दिन का रेस्ट नहीं दिया जाता है। समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है। ईपीएफ की राशि का कटौत्रा तो किया जाता हैं किन्तु जमा नहीं होता है।
ऑपरेटरों ने कलेक्टर से विद्युत मण्डल में कार्य कराने वाले ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे शोषण से मुक्ति दिलाये जाने की गुहार लगाई। पिछले दो सालों से कार्य कर रहे ग्रीड ऑपरेटरों ने बताया कि दो साल में तीन ठेकेदार बद चूके है। पहले सांई कन्स्ट्रक्शन फिर कामथेन सिक्युरिटी सर्विसेस और अब रतन एम्पोरियम धार द्वारा उनकी सेवाएॅ ली जा रही है। शिकायत किये जाने पर कम्पनी के द्वारा उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने श्रम पदाधिकारी रतलाम को तत्काल जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को निर्देश किया है।
खसरे में नाम बदलने वाले की जिम्मेदारी तय होगी
ग्राम कसारी चौहान में खसरा क्रंमाक 208, 209, 459 में परसराम रघुनाथ एवं रमेश पिता रघुनाथ के साथ ही दयाराम पिता हरिराम और उंकारलाल पिता हरिराम के नाम जोड़ दिये गये। इस बात का पता परसराम और रमेश को तब चला जब उन्होने खसरे की नकल निकलवायी।
आज जन सुनवाई में परसराम और रमेश ने शिकायत दर्ज कराई कि संबंधितों के नाम खसरे से तत्काल हटवाये जाये। उन्होने कहा कि खसरे में उनके नाम कैसे अंकित हुए जबकि उनका उनसे कोई लेना देना नहीं है। कलेक्टर ने तहसीलदार ताल को प्रकरण का परीक्षण कर निराकरण के निर्देश दिये। उन्होने कहा हैं कि लापरवाही करने वाले कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाकर उसके विरूध्द कार्यवाही की जाये।