December 26, 2024

कलेक्टर ने राज्य बीमारी सहायता अंतर्गत सात लाख 15 हजार पॉच सौ की राशि स्वीकृत की

DSC_7019
रतलाम 27 जून(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने राज्य बीमारी सहायता अंतर्गत सात हितग्राहियों को जीवनघातक गम्भीर बीमारियों के उपचार हेतु सात लाख 15 हजार पॉच सौ रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

कलेक्टर नेे कुल सात हितग्राहियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की 
  1. जफर खॉ निवासी सुभाष नगर रतलाम को बायपास सर्जरी हेतु रूपये 91500/- सी.एच.एल. हास्पिटल इंदौर को देय,
  2. पुजाकुंवर निवासी सेजावता जिला रतलाम को हद्य रोग सर्जरी हेतु रूपये 80000/- ग्रेटर कैलाश अस्पताल इंदौर को देय,
  3. पन्नालाल प्रजापत निवासी जुनी कलाल सेरी को इंजियोप्लास्टी हेतु रूपये 97000/- सी.एच.एल.हास्पिटल इंदौर को देय,
  4. उदय कुंवर पति जसवंतंिसह निवासी मुखर्जी नगर रतलाम को बायपास सर्जरी हेतु रूपये 100000/- भण्डारी हास्पिटल इंदौर को देय,
  5. राजेश व्यास निवासी मुंजरोड़ बजरंग मोहल्ला आलोट के ओरल केंसर उपचार हेतु रूपये 50000/- चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल को देय,
  6. शहनाजबी निवासी वार्ड 22 जावरा जिला रतलाम को स्पाईन न्यूरो सर्जरी उपचार हेतु रूपये 200000/- ग्रेटर कैलाश अस्पताल इंदौर को देय,
  7. अब्दुल वकील निवासी चिंगीपुरा को इंजियोप्लास्टी हेतु रूपये 97000/- सी.एच.एल. हास्पिटल इंदौर को देय
जिला स्तरीय समिति सदस्यों जिनमें डॉ. लीला जोशी, डॉ. के.सी.पाठक, चंदनमल पिरोदिया, सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं कलेक्टर सदस्य है। समिति के अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री पारस जैन है। इस प्रकार समिति की अनुशंसा के आधार पर अध्यक्ष की स्वीकृति की प्रत्याशा में राशि जारी की जाती है। मरीज को सीधे राशि नहीं दी जाती हैं बल्कि चिन्हित बीमारियों के चिन्हित अस्पताल द्वारा एस्टिमेट प्रस्तुत करने पर निर्धारित पैकेज अनुसार अस्पताल को राशि का भुगतान किया जाता है। इस प्रकार मरीजों को निःशुल्क एवं गुणवत्ता युक्त उपचार प्राप्त होता है।
 राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये हितग्राही को गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन अर्थात बीपीएल कार्ड धारी होना अनिवार्य शर्त है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds