November 23, 2024

कलेक्टर ने बाजना के माही नदी पर पुल बनवाने हेतु क्षेत्र का जायजा लिया

रतलाम,25 दिसंबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को जिले के बाजना क्षेत्र का दौरा किया । उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी थे। इस दौरान कलेक्टर ने चंद्रगढ़ पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर ने आदिवासी ग्रामीणों की सुविधा के लिए माही नदी पर पुल बनवाने हेतु क्षेत्र का जायजा लिया।

अभी चंद्रगढ़, रायपाड़ा, सेरा, गुड़भेली आदि गांवों के आदिवासी ग्रामीणों को बाजना शीघ्र पहुंचने के लिए माही नदी को नाव द्वारा पार करना पड़ता है। दूसरा रास्ता घूमकर आता है जो बहुत लंबा पड़ता है। क्षेत्रीय विधायक हर्ष विजय गहलोत की मंशा अनुसार माही पर ग्रामीणों की सुविधा हेतु पुल बनाया जाना है। इस उद्देश्य से कलेक्टर ने क्षेत्र का दौरा कर लोकेशन का जायजा लिया। इस संदर्भ में कलेक्टर ने अधिकारियों से चर्चा कर योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से भी समस्या पर चर्चा की।

चंद्रगढ़ पंचायत में आदिवासी ग्रामीणों से चर्चा के दौरान कलेक्टर को अवगत कराया गया कि गांव के मरीजों को बाजना तक पहुंचने के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता है, कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही एंबुलेंस की व्यवस्था कर दी जाएगी।

You may have missed