कलेक्टर ने पिपलोदा तथा आलोट क्षेत्र में फसल ऋण माफी योजना आवेदनों के निराकरण प्रक्रिया किया निरक्षण
रतलाम,23 दिसंबर(इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने सोमवार को जिले के पिपलोदा तथा आलोट क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति देखी। जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत गुलाबी आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को करीब 22 करोड़ रुपए मुआवजा राशि वितरित
आलोट में पटवारियों की बैठक में बताया गया कि आलोट क्षेत्र में अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को लगभग 22 करोड रुपए की मुआवजा राशि वितरित की जा चुकी है। अभी नुकसान की करीब- करीब 25 प्रतिशत राशि किसानों के खातों में गई है। आलोट बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी पटवारी गिरदावरी कार्य को आगामी 3 दिन में पूरा करें।
यह कार्य मोबाइल ऐप पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने आलोट ताल क्षेत्रों में पटवारीवार गिरदावरी की स्थिति देखी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों द्वारा निजी भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियां एवं निर्माण किए गए हैं, उनसे भूमि उपयोग परिवर्तन के तहत राजस्व के नियमानुसार कमर्शियल मान से भूभाटक प्राप्त किया जाए।
पटवारियों की बैठक लेकर राजस्व कार्यो की समीक्षा
पटवारियों की बैठक लेकर गिरदावरी वसूली तथा अन्य कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने आलोट की निर्माणाधीन खमरिया गौशाला तथा आलोट में लगभग 100 वर्ष पुरानी गोवर्धन गोशाला का भी निरीक्षण किया। आलोट में इस दौरान विधायक मनोज चावला, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, आलोट एसडीएम तहसीलदार आदि उपस्थित थे।