November 19, 2024

कलेक्टर ने नगरीय साधिकार अभियान का जायजा लिया

 रतलाम 28अगस्त (इ खबरटुडे)जिले के समस्त नगरीय निकाय ने 24 अगस्त से प्रारम्भ किये गये साधिकार अभियान का जायजा लेने आज कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर अभियान की प्रगति की जानकारी ली। भ्रमण में उनके साथ में नगर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया भी उपस्थित थे। उन्होनें बताया कि विभिन्न वार्डवार दलों का गठन किया गया है। दलों के द्वारा विभिन्न योजनाओं से पात्रता के बावजूद वंचित हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिये आवेदन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में दूसरी विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन कर पात्रता में उपयुक्त पायेगे हितग्राहियों को लाभ वितरित किया जायेगा।

तीन को शोकाज़ नोटिस
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आदिवास विकास ने जिले में संचालित छात्रावास आश्रमों में पदस्थ अधीक्षकों को निर्देशित किया हैं कि वे छात्राओं को छात्रावास से छोड़ने की अनुमति तभी प्राप्त कर सकेगें जब उनके अभिभावक या पालक उन्हें लेने आयेगें। बगैर अभिभावकों या पालकों के छात्राओं को छात्रावास छोड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। निर्देशों का पालन नहीं होने पर संबंधित छात्रावास के अधीक्षकों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि छात्र-छात्राओं के संबंध में लापरवाही करने वाले तीन कर्मचारियों के विरूध्द कार्यवाही करते हुए उन्होनें कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है। अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास आनंद कॉलोनी की अधीक्षिका श्रीमती बबीता निगम, शासकीय कन्या आश्रम शिवगढ़ एवं शासकीय माध्यमिक शाला कुपड़ा छत्री के प्रधानाध्यापक को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये है।

You may have missed