December 27, 2024

कलेक्टर ने जन सुनवाई में किया समस्याओं का समाधान

News No. 802

रतलाम 16 अगस्त(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने प्रति मंगलवार को आयोजित जन सुनवाई में आये लोगो की समस्याआंे को सुनकर उनका निराकरण किया। कचरू पिता शिवसिंह ग्राम बाजपुर तहसील आलोट ने शिकायत की कि उनके पुत्र ने कृषि भूमि विक्रय कर दी है जबकि जमीन उनके स्वयं के नाम पर है। इस प्रकार धोखाधड़ी की गई है।
मामले में कलेक्टर ने एसडीएम आलोट को निर्देशित किया कि वे आवेदक को समक्ष में बुलाकर समस्या सुने एवं उसका विधिवत निराकरण करे। गुलाम नबी शेख निवासी बजरंग नगर रतलाम ने एसडीएम के विरूद्ध शिकायत करते हुए बताया कि उनके द्वारा पद का दुरूपयोग किया गया है। इस पर कलेक्टर ने मामले को टीएल में डालकर शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। नगर निगम सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकल्याणे ने बताया कि नगर निगम द्वारा चार मई 2015 को न्यूनतम वेतन वृद्धि का लाभ दिया गया था किन्तु एरियर राशि का भुगतान अब तक बकाया है। इस पर कलेक्टर ने निगम आयुक्त को नियमानुसार लाभ प्रदान की करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

देवेन्द्रसिंह भदोरिया प्रेरक घटला पंचायत ने मांग रखी कि डीजल शेड बोरवाना में नई आंगनवाड़ी खोली जाना चाहिए एवं घटला पंचायत में महिला पुलिस थाना प्रारम्भ किया जाना चाहिए। कलेक्टर ने मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को आवश्यकतानुसार आंगनवाड़ी केन्द्र प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। अलकापुरी क्षेत्र के रहवासियों द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में नई सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के होने से टेलीफोन लाईने उखड गई है। पेयजल व्यवस्था बंद हो गई तथा सिवर चेम्बर टुट गये है।

कलेक्टर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर निगम आयुक्त को नई लाईने डालने तथा ठेकेदार को आज ही प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिये आदेशित किया। सैलाना विकासखण्ड की आशाकार्यकर्ता अनिता एवं सगुना द्वारा बताया गया कि उनकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान विगत चार माह से नहीं हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भुगतान कराने हेतु निर्देशित किया।

सिलावटों का वास क्षेत्र के रहवासियों द्वारा शिकायत की गई कि रामु तेली के परिवार के सदस्यों द्वारा अतिक्रमण किया गया है तथा ईमली वाली गली क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने संबंधी शिकायत की गई। इस पर कलेक्टर ने निगम आयुक्त को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देशित किया। सोनु उर्फ प्रेमलता पति कन्हैयालाल टांक निवासी दीनदयाल नगर ने शिकायत की कि उनका विवाह सम्मेलन में हुआ था किन्तु विवाह के कुछ समय बाद पति, सांस व ननद ने घर से निकाल दिया। उनके द्वारा दहेज के मामले में 498 ए के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराया गया था। प्रकरण के बाद ससुराल वालों ने मुझे यह कह कर कि हम तुम्हे वापस ससुराल में ही रखेगे। समझौता कर लिया गया। समझौते के बाद मुझे ससुराल में नहीं ले जाया गया और पति ने चुपचाप दुसरी शादी कर ली जबकि अभी तक तलाक नहीं हुआ है। प्रकरण में कलेक्टर ने जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

उपरोक्त के साथ-साथ एडीएम धर्मेन्द्रसिंह एवं संयुक्त कलेक्टर विनय कुमार धोका ने भी जन सुनवाई में समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds