December 27, 2024

कलेक्टर ने किया मिशन 1000 में चयनित एमएलबी स्कूल का निरीक्षण

thumbnail

रतलाम ,01 जनवरी(इ खबरटुडे)। राज्य शासन द्वारा प्रदेश में मिशन 1000 के तहत शासकीय स्कूलों का चयन कर उनमें समस्त आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं सहयोग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। रतलाम के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई हाई सेकेंडरी स्कूल का भी चयन मिशन में किया गया है।इस स्कूल का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने बुधवार को किया। स्कूल के लिए शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों से सहयोग राशि जुटाई जाकर विभिन्न अधोसंरचना कार्य तथा मरम्मत व अन्य कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश उपस्थित सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक अमर वरदानी व स्कूल प्राचार्य को दिए।

स्कूल में वर्षा के दौरान पानी टपकने की समस्या थी, वाटर प्रूफिंग करके समस्या का निदान कर दिया गया है। स्कूल में फर्नीचर की बहुत कमी थी इसके लिए लगभग 200 फर्नीचर का आर्डर कर दिया गया है जो शीघ्र स्कूल को प्राप्त होने वाला है।

स्कूल में क्रीडा कक्ष तथा लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है। इसके साथ ही फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी तथा कंप्यूटर लैब भी आधुनिकतम रूप में स्थापित की जा रही है। कलेक्टर ने स्कूल परिसर का विस्तार से निरीक्षण करते हुए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds