April 25, 2024

कलेक्टर ने किया मतगणना केन्द्र का निरीक्षण

मतगणना स्थल पर बगैर प्रवेश पत्र किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा

रतलाम 23 नवंबर (इ खबरटुडे)। लोकसभा उपनिर्वाचन के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 24-रतलाम के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के लिए मतों की गणना 24 नवम्बर को शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम पर प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चंद्रशेखर ने मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मतगणना के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगण्ाना केन्द्र पर प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं। जिनके प्रवेश पत्र जारी किये गये हैं, प्रवेश द्वार पर उनसे संबंधित सूची रहेगी। जिनके नाम सूची में नहीं होगे उन्हें हरगिज प्रवेश नहीं दिया जायेगा। किसी को भी बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाए।

मतगणना के लिए नियोजित गणना कर्मियों एवं अभ्यर्थी/अभिकर्ताओं को निर्धारित मार्ग से ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी स्थिति में अपने निर्धारित क्षेत्र के अतिरिक्त किसी अन्य क्षेत्र में प्रवेश नहीं दिया जाए और न ही कोई अन्य किसी क्षेत्र में घुमता दिखाई देगा।

मतगणना स्थल शासकीय कन्या महाविद्यालय में मतों की गणना के लिए कक्षों का निर्धारण किया गया है।219-रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतों की गणना प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 27 एवं 28 में होगी।220-रतलाम शहर विधानसभा क्षेत्र की मतों की गणना भूतल पर स्थित कक्ष क्रमांक 5 एवं 6 में होगी।221-सैलाना विधानसभा क्षेत्र की मतों की गणना प्रथम तल पर स्थित कक्ष क्रमांक 31 एवं 32 में होगी।कलेक्टर ने सभी गणना कक्षों का निरीक्षण कर ईवीएम लाने और स्ट्रांग रूम तक वापस ले जाने के लिए निर्धारित मार्ग पर अन्य किसी की आवाजाही रोकने के निर्देश दिए।

उद्धोषणा के निर्देश

बी.चंद्रशेखर ने निर्देश दिए कि मतगणना की चक्रवार मतों की घोषणा की जाए। घोषणा मतगणना केन्द्र के बाहर भी सुनाई दे ऐसी व्यवस्था की जाए।उन्होंने कहा कि उद्धोषणा के लिए अलग से कक्ष निर्धारित किया जाए जहां से तीनों विधानसभा क्षेत्र की चक्रवार घोषणा की जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds