कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें
रतलाम,18जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लम्बित पत्राें की समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्यवाही की पड़ताल की।
बैठक में उन्होने सभी विभागों को परामर्शदात्री समिति की बैठके 31 जनवरी के पूर्व आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को तय समयसीमा में अपने प्रोजेक्ट पूरी करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री, आरईएस को तालाब निर्माण हेतु अधिकतम स्थानों को चिन्हाकिंत करने को कहा है। उन्होने तहसीलदार रतलाम को नजूल भूमियों को नक्क्षे पर चिन्हाकिंत करने के निर्देश भी दिये है।
पोर्टल पर अस्पष्ट जानकारी, आलोट तहसीलदार को शोकाज़
टीएल की बैठक में जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा में सही प्रकार से जानकारी भरे जाने में की जाने वाली लापरवाही के कारण कलेक्टर ने आलोट तहसीलदार को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं।
उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने पदभार ग्रहण करने के बाद जन सुनवाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आम व्यक्ति के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी उस तक आसानी से पहुॅचाने के लिये शिकायतकर्ता को आवेदन की पावती देने की व्यवस्था की। इससे शिकायतकर्ता अपने शिकायत का नम्बर डालकर जन सुनवाई के पोर्टल पर आवेदन पर की गई कार्यवाही को स्वयं ही ऑनलाईन देख सकता है।
जन सुनवाई में ताल के आवेदक विनोद कुमार रतनलाल ने पिता के नाम एवं दान की गई भूमि के मान से नामांतरण संबंधी आवेदन 2 जून 2015 को दिया था। कलेक्टर के द्वारा उक्त आवेदन का निराकरण 18 जून तक करने के निर्देश तहसीलदार आलोट को दिये गये थे।
उक्त आवेदन के संबंध में अब तक जो कार्यवाही की जाकर पोर्टल पर अंकित की गई वह जानकारी भ्रामक एवं अस्पष्ट है। इससे यह प्रतित होता हैं कि उक्त आवेदन के संबंध में समयसीमा में तो कोई कार्यवाही की ही नहीं गई और जो जानकारी दी गई उसमें भी लापरवाही बरती गई।