कलेक्टर द्वारा जनपद सीईओ को न्यायालय के आदेश का पालन कराने के निर्देश
रतलाम 11 जनवरी,(इ खबरटुडे)।कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज बैठक में जनपद पंचायत रतलाम के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया कि इंदौर उच्च न्यायालय के द्वारा विद्यालयों में पदस्थ गुरूजियों के संबंध में दिये गये आदेश का पालन सुनिश्चित कराये। उन्होने निर्देशित किया कि न्यायालय के निर्देश सर्वोपरि है। उनका पालन करते हुए गुरूजियों को लाभ प्रदान करें।
समयसीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय पर आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार लम्बित पत्राें की समीक्षा करते हुए अब तक की गई कार्यवाही की पड़ताल की। बैठक में उन्होने आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि माह के अंत तक सभी कण्डम वाहनों को निलाम करे साथ ही शराब विनिष्टिकरण की कार्यवाही को भी सम्पन्न करें।
कृषक को स्थायी विद्युत कनेक्शन देने हेतु अधिकारी को निर्देश
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के द्वारा जन सुनवाई में लिये गये निर्देशों के पालन में आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधीक्षण यंत्री धर्मेन्द्र पाटीदार के द्वारा बताया गया कि स्थायी कनेक्शन हेतु पुलिस थाने में आवेदन करने वाले कृषक मदनलाल नागुलाल को विद्युत का स्थायी कनेक्शन फसल कटाई के पश्चात उपलब्ध करा दिये जाने के निर्देश दे दिये गये है। उन्होने बताया कि वर्तमान में खेतों में फसले खड़ी हैं। कृषक को स्थायी कनेक्शन देने हेतु लगभग पॉच पोल लगाये जाने होगे जो कि फसल कटाई के बाद ही सम्भावित है। उल्लेखनीय हैं कि पीडित कृषक ने प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जन सुनवाई में राशि जमा करने के बाद भी विगत कई वर्षो से विद्युत विभाग के द्वारा स्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं देने की शिकायत की थी।
अंगूर की खेती को बढ़ावा देने के लिये प्रोजेक्ट बनाये – कलेक्टर
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बैठक में उद्यानिकी अधिकारी को निर्देशित किया कि अंगूर की खेती को बढ़ावा देने के लिये एक सप्ताह में प्रोजेक्ट बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि जिले में फल-फुल संबंधित उद्यानिकी फसलों के लिये अत्याधिक सम्भावनाएॅ होने के बाद भी उनका विस्तार नहीं हो पाना खेद की बाद है। कलेक्टर ने उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिये सपोर्ट सिस्टम विकसित करने को कहा है। उन्होने कहा कि जिले में प्रगतिशील किसान स्वयं अपने स्तर पर बहुत कुछ करने के लिये इच्छुक हैं बशर्ते कि उन्हें आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाये।कार्यशाला आयोजित करें