January 13, 2025

कलेक्टर कार्यालय का लापरवाह कर्मचारी निलम्बित

coleectorate-rtm

तहसील कार्यालय आलोट भेजा

रतलाम ,16जनवरी(इ खबरटुडे)।कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ रिकार्ड लिफ्टर अभिलेखागार को अपर कलेक्टर डाॅ. कैलाश बुन्देला ने निरंतर बरती जाने वाली लापरवाही एवं अनुषानहिनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

कार्यालय अधीक्षक के नेतृत्व में दल द्वारा अभिलेखागार का निरीक्षण करने पर रिकार्ड अव्यवस्थित पाये जाने एवं रिकार्ड प्रबंधन में घोर लापरवाही बरते जाने के कारण भेरूलाल निनामा को म.प्र. सिविल सेवाऐं (वर्गीकरण,नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलम्बित किया है। निनामा का निलम्बन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय आलोट रहेगा एवं निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

You may have missed