कलेक्टर-एसपी पहुंचे रैनबसेरा देखने
रेलवे स्टेशन और फुटपाथ से उठाकर लोगों को रैनबसेरा भेजा
उज्जैन,14 जनवरी (इ खबरटुडे)। सोमवार रात कलेक्टर एवं एसपी आकस्मिक रूप से शहर के रैनबसेरा और फुटपाथों के साथ ही अन्य स्थलों का दौरा करने पहुंचे थे। यहां ठण्ड में खुले आकाश के नीचे विश्राम कर रहे मजदूरों को उन्होंने वहां से उठाकर रैनबसेरा के लिए भिजवाया है। साथ ही यही बताया कि मजदूरों के लिए यह फ्री है।
सोमवार रात कलेक्टर बीएम शर्मा, एसपी अनुराग पूरे प्रशासनिक और पुलिस लवाजमे के साथ शहर के अनेक स्थलों पर पहुंचे। यहां उन्होंने सड़क पर सो रहे लोगों से बातचीत की और उन्हें रैनबसेरे के लिए वाहनों में सवार कर रवाना किया। रेलवे स्टेशन पर सो रहे लोगों को देवासगेट रैन बसेरा भिजवाया। माधव कॉलेज के सामने फुटपाथ पर सो रहे और खाना पका रहे लोगों को देवासगेट रेनबसेरा भेजा गया। जिला अस्पताल शिशु वार्ड के रैनबसेरा के बाहर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने से यहां प्रकाश व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश निगमायुक्त को दिये गये। पुलिस अधीक्षक ने थानों को निर्देश देते हुए खुले में सोने वाले लोगों को रैनबसेरा में भिजवाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत दल ने फाजलपुरा रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त लौटते समय सख्याराजे प्रसूति गृह, नानाखेड़ा क्षेत्र में भी प्रशासनिक दल पहुंचा था। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सार्वजनिक स्थलों पर रैनबसेरा की सुविधा के बोर्ड लगाये जाये। इधर कलेक्टर ने एडीएम को निर्देश दिये हैं कि कुछ निजी धर्मशालाएं बुक की जाये। उसमें गरीबों को रूकवाने की व्यवस्था की जाये। धर्मशालाओं का किराया अन्य मद से अदा किया जाएगा।