रतलाम

कर्मचारियों को विधानसभा वार कमिशनिंग प्रशिक्षण दिया गया

रतलाम 10 नवम्बर(इ खबरटुडे)।लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत विधानसभा वार कमिशनिंग संबंधी प्रशिक्षण आज शासकीय कन्या महाविद्यालय में दिया गया। द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 13 नवम्बर को प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर टे्रेनर्स द्वारा इस कार्य के लिए नियोजित कर्मचारियों को कर्तव्यों से अवगत कराया। निर्धारित सात टेबलों पर सात दलों द्वारा उक्त कार्य संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने बताया कि माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 17 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय पर होगा। इस कार्य के लिये 200 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। मतगणना सुपरवाईजर एवं सहायक तथा माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर 18 नवम्बर को प्रात: 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा। इस कार्य के लिये 140 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। जिसमें प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 से 16 नवम्बर तक आयोजित होगा। द्वितीय प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं समस्त मतदान अधिकारियों के साथ झोनल अधिकारी भी शामिल होगे। यह प्रशिक्षण्ा प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायं 5:30 बजे तक दिया जायेगा। द्वितीय प्रशिक्षण में कुल 3180 अधिकारी कर्मचारी शामिल होगे। प्रत्येक बैच में 40 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। मतदान दलों के प्रशिक्षण के लिये की गई व्यवस्था अनुसार एक कक्ष में 10 मतदान दल प्रशिक्षण प्राप्त करेगें।

जिला जन सम्पर्क कार्यालय रतलाम की और से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएॅ

Related Articles

Back to top button