February 2, 2025

कम्प्युटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा हेतु प्रशिक्षण अंतर्गत इच्छुक उम्मीद्वारों से आवेदन पत्र आमंत्रित

online-exam

रतलाम 15 फरवरी(इ खबरटुडे)। म.प्र. शासन द्वारा स्थापित ई-दक्ष केन्द्र रतलाम में मैपआईटी भोपाल द्वारा सीपीसीटी के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा हैं, जिसमें केन्द्र पर अनुभवी प्रषिक्षकों द्वारा आईटी कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जै

सा की विदित हैं सीपीसीटी परीक्षा म.प्र. शासन के मैपआईटी द्वारा प्रति तीन माह में आयोजित की जाती हैं एवं वर्तमान परिदृष्य में विभिन्न विभागों में सहायक वर्ग -2/सहायक वर्ग-3 एवं डाटा एंट्री आॅपरेटर की नियुक्तियों में सीपीसीटी परीक्षा उत्र्तीण करना अनिवार्य कर दिया गया है।

सीमित स्थान हेतु पंजीयन प्रारम्भ हो चूका है। प्रशिक्षण के संबंध में अन्य जानकारी ई-दक्ष केन्द्र जनपद पंचायत भवन कलेक्टोरेट परिसर रतलाम के दूरभाष क्रमंाक 07412-242400, 7415832833 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

You may have missed