कमिश्नर व आईजी की अधिकारियों के साथ बैठक
रतलाम 13 नवम्बर/कमिश्नर उज्जैन के.सी.गुप्ता और आईजी व्ही.मधुकुमार ने आज यहां निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में निर्वाचन-2013 को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन व्दारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
कमिश्नर श्री गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन ने निर्वाचन के लिए अच्छा माहौल बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि मामूली झगड़ों के बड़ा रूप अख्तियार करने के बारे में प्रशासन सजग रहे और समय रहते छोटे-मोटे झगड़ों को निपटाया जाए। श्री गुप्ता ने निर्देशित किया कि मतदान केन्द्रों में निगरानी व्यवस्था सुदृढ रखी जाए।माईक्रोआब्जर्वर,वेबकाÏस्टग और वीडियोग्राफी इस संबंध में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। कमिश्नर ने जिले में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीदवारों के अदृश्य व्यय की पकड़ के लिए विशेष कदम उठाने को कहा। श्री गुप्ता ने कहा कि जिले का कम्युनिकेशन प्लान त्रुटिहीन होना चाहिए। कमिश्नर श्री गुप्ता ने विशेष रूप से संवेदनशील मतदान केन्द्रों और ऐसे विशिष्ट क्षेत्रों पर नजर रखने और उपयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए जहां मतदाताओं को भयभीत किए जाने की संभावना हो। श्री गुप्ता ने रिटर्निंग आफिसर्स तथा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को आयोग व्दारा नियुक्त प्रेक्षकों के सतत् संपर्क में रहने और नियमित संवाद सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस महानिरीक्षक व्ही.मधुकुमार ने जिले में निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने इसके पहले विस्तार से प्रशासन और पुलिस व्दारा की जा रही तैयारियों का ब्यौरा लिया। आईजी ने कहा कि प्रशासन ने अपनी कार्यवाही से यह संदेश देने में कामयाबी हासिल की है कि प्रशासन और पुलिस की निगाह में कोई व्यक्ति बड़ा या छोटा नहीं है।निर्वाचन नियमों के उल्लंघन के मामलों में समान रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। श्री मधुकुमार ने लम्बित स्थाई वारंट व गैरजमानती वारंट पर चुनाव के पहले ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।उन्होंने अन्तर्राज्यीय चैकिंग प्वाईन्ट के बारे में भी दिशा निर्देश दिए और वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा सतत् मानीटरिंग की जरूरत बताई। उन्होंने आगाह किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी वैध या अवैध हथियार से घटना होने को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने शराब के अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने को कहा। वल्नरेबल केन्द्रों के आसपास कोई भी अवांछनीय घटना नहीं होने देने के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। आईजी ने विशेष रूप से मतदान के दिन पुलिस अधिकारियों के फील्ड में कर्तव्यरत रहने को जरूरी बताया। उन्होंने कन्ट्रोलरूम में खबरों की राऊण्ड द क्लॉक मानीटरिंग के भी निर्देश दिए।आईजी ने विश्वास व्यक्त किया कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अपनी टीम के साथ बहुत अच्छे तरीके से चुनाव संपन्न कराएंगे। डीआईजी सतीश सक्सेना ने भी अधिकारियों को संबोधित किया।
बैठक के आरंभ में कलेक्टर राजीव दुबे ने जिला प्रशासन व्दारा विधानसभा निर्वाचन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक डा.जी.के.पाठक ने पुलिस व्दारा की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही तथा शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने पावर प्वाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित सामान्य जानकारी दी।इसके बाद सभी रिटर्निंग आफिसर्स और नगर पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारियों (पुलिस) ने अपने-अपने स्तर पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा दिया। भविष्य खोब्राागड़े ने स्वीप के अन्तर्गत जिले में की गई कार्यवाही की जानकारी दी जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहा।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे तथा निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारीगण मौजूद थे।
मतगणना इंतजामों का जायजा
उज्जैन संभाग के कमिश्नर के.सी.गुप्ता और आईजी व्ही.मधुकुमार ने आज स्थानीय गल्र्स कालेज पहुंचकर मतगणना के इंतजामों का जायजा लिया।उन्होंने स्ट्रांगरूम का भी अवलोकन किया। कमिश्नर ने कुछ कक्षों में स्थान छोटा होने को रेखांकित करते हुए वहां टेबलों की संख्या घटाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री राजीव दुबे, एसपी डा.जी.के.पाठक सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।