November 20, 2024

कमलनाथ की हमीदिया अस्पताल में सर्जरी पर शिवराज का तंज- आम लोगों को ऐसी ही सुविधा मिले

भोपाल,22जून (इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आज हमीदिया अस्पताल में सर्जरी होगी। इसके लिए वो अस्पताल पहुंच चुके हैं। उनके दाएं हाथ की अंगुली में जकड़न और दर्द थी। जिसका आज ऑपरेशन होगा। सर्जरी के दौरान दिल्ली से आई डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी। सर्जरी के बाद रात में ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी अस्पताल में सर्जरी कराने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया, “कमलनाथ जी हमेशा स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं। हमीदिया अस्पताल में अपना इलाज कराने का आपका फैसला अच्छा है। लेकिन मैं ये चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आम लोगों को भी मिले।उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

बता दें कि शुक्रवार शाम अचानक मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सरकारी हमीदिया अस्पताल पहुंचे तो लगा कि वो औचक निरीक्षण के लिए आए हैं। लेकिन बाद में ये साफ हुआ कि वो सर्जरी से पहले रूटीन चेकअप के लिए यहां पहुंचे थे। यहां डॉक्टरों ने उनका एक्स-रे किया और फिर सर्जरी की सलाह दी। इसके बाद शनिवार का दिन तय हुआ। सीएम कमलनाथ ने अपने कैबिनेट के साथियों को साफ निर्देश दिए हैं कि उनके अस्पताल में मौजूद रहने के दौरान को भी नेता या कार्यकर्ता वहां न आए। ताकि यहां अपना इलाज करने आए लोगों को वीआईपी मूवमेंट की वजह से परेशान न होना पड़े।

You may have missed