November 18, 2024

कब तक चर्चा करोंगे, काम कब होगा – कलेक्टर

लालिमा अभियान की अंतर विभागीय समिति की बैठक आयोजित

रतलाम,23 जनवरी(इ खबरटुडे)। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लालिमा अभियान की अंतर विभागीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर बी.चन्द्रषेखर ने महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से पुछा कि चर्चा कब तक करते रहोगे, किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं में एनिमिया में कमी लाने के लिये धरातल पर काम कब करोगे। उन्होने नोडल अधिकारी महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को लक्षित वर्ग को वास्तविक रूप से लाभान्वित करने के लिये जिले में टाईम लाईन प्रोग्राम तैयार करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि 15 वर्ष से 49 वर्ष तक की किषोरी बालिकाओं और महिलाओं को समयसीमा निर्धारित करते हुए सबसे पहले चिन्हाकिंत करने का कार्य पूर्ण किया जाये। चिन्हाकंन के उपरांत उन्हें लाभान्वित करने और उसके पश्चात माॅनिटरिंग करने के साथ परिणामों की जाॅच के लिये भी समयसीमा निर्धारित की जाये ताकि लालिमा अभियान का सुपरिणाम लक्षित वर्ग को मिल सकें।

कलेक्टर ने कहा कि लक्षित वर्ग समुहों के चिन्हाकंन एवं सूची तैयार करने के लिये 25 फरवरी तक समयसीमा निर्धारित की है। उन्होने कहा हैं कि सूची तीन स्तर पर आंगनवाड़ी स्तर, विद्यालय स्तर और छात्रावास स्तर पर तैयार की जाये। कलेक्टर ने सूची तैयार होने के पष्चात हिमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिये किये जाने वाले उपाय एवं परिणामों को मापने के लिये छः माह पश्चात पुनः बेसलाईन सर्वे के आधार पर परीक्षण करने के निर्देश दिये है।

कलेक्टर ने कहा हैं कि छः माह पश्चात किये जाने वाले परीक्षण में जिनके द्वारा बेहतर कार्य किये जाकर अपेक्षित रूप से एनिमिया दूर किये जाने संबंधी रिजल्ट दिये जायेगे उन्हें पुररूकृत किया जायेगा। जो अधिकारी, कर्मचारी अपेक्षित परिणाम देने में असफल रहेगे उन्हें दण्डित किया जायेगा।

You may have missed