November 22, 2024

कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग की टीम ने झोपड़ी में लगाई आग, महिला झुलसी

दमोह,04 दिसंबर (इ खबर टुडे)। रजपुरा थाना क्षेत्र के हटा परिक्षेत्र की सादपुर वीट की वन भूमि को कब्जा मुक्त कराने पहुंची वन विभाग की टीम ने एक झोपड़ी में आग लगा दी। झोपड़ी के भीतर एक महिला मौजूद थे। स्वजन वन विभाग की टीम को इस बारे में बताते रहे, लेकिन टीम ने झोपड़ी में आग लगा दी, जिससे महिला झुलस गई है। बजांरा जाति की महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

घटना के बाद वन विभाग की टीम वहां से भाग निकली। स्वजन महिला को घायल अवस्था में लेकर रजपुरा थाना पहुंचे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार महिला के पैर आग लगने से झुलस गए हैं। इसके बाद डीएफओ, कलेक्टर व एसपी को मामले की सूचना मिल गई, जिसके बाद पूरा प्रशासन सकते में आ गया है।

अब महिला को इलाज के लिए हटा स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। स्वजनों के अनुसार वह करीब 40 साल से जमीन पर खेती कर रहे हैं। कुछ दिन से वन विभाग के कर्मचारी उनके पास आकर उन्हें धमका रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वीट के डिप्टी रेंजर राजकुमार कटारे ने उन्हें धमकी दी थी कि यदि जमीन खाली नहीं की तो वह उनके घर में आग लगा देंगे। शुक्रवार दोपहर वन टीम उनके पास पहुंची और सीधे उनके झोपड़े में आग लगा दी। परिवार के अन्य सदस्य आस पास थे, लेकिन उनकी परिवार की महिला ललतीबाई 45 झोपड़ी में थी।

उन्होंने वन विभाग की टीम को कई बार चिल्लाकर अनुरोध किया कि झोपड़ी मेंं महिला है, लेकिन उन्होंने उनकी बात को नजर अंंदाज किया और झोपड़ी में आग लगा दी। आग लगने के बाद जब महिला ने बाहर निकलने का प्रयास किया, तब तक आग की लपटें तेज हो गईं और महिला का निकलना मुश्किल हो गया। जब तक महिला को बाहर निकाला गया, वह बुरी तरह झुलस चुकी थी। घायल महिला को लेकर स्वजन रजपुरा थाना पहुंचे, इसके बाद उसे इलाज के लिए हटा स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है। खबर लिखने तक महिला हटा अस्पताल नहीं पहुंची थी।

इधर इस मामले में डीएफओ का कहना है कि महिला ने प्लांटेशन की जमीन पर कब्जा कर रखा था, उसे खाली कराने के लिए टीम पहुंची थी। टीम ने उन्हें बताया है कि महिला ने खुद ही केरोसिन डालकर आग लगाई है, लेकिन यदि स्वजन वन विभाग की टीम पर आरोप लगा रहे हैं तो मामले की जांच की जाएगी। वहीं कलेक्टर तरुण राठी का कहना है कि उन्हें भी घटना की सूचना मिली है। उन्होंने एसडीएम को मौके पर पहुंचने व महिला का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी हेमंत चौहान का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने थाना प्रभारी को नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

You may have missed