November 16, 2024

कपिल हत्याकाण्ड :बहस पूरी, 24 जुलाई को आएगा प्रकरण का फैसला

रतलाम,12 जुलाई (इ खबरटुडे)। शहर के बहुचर्चित कपिल राठौड हत्याकाण्ड में बहस गुरुवार को अभियोजन पक्ष ने अपना प्रत्युत्तर प्रस्तुत किया । इसके साथ ही इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष की बहस पूरी हो गई है ।न्यायालय ने 24 जुलाई को प्रकरण में फैसले की तारीख तय की है।

जिला न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश तरुण सिंह के न्यायालय में कपिल हत्याकाण्ड की बहस चल रही थी। कई बार तारीखें आगे बढने के बाद पिछले गुरुवार से इस मामले में बहस की शुरुआत हुई थी । प्रारंभ में विशेष लोक अभियोजक प्रकाश राव पंवार ने अभियोजन का पक्ष रखते हुए इस हत्याकाण्ड को सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने के लिए किए गए क्रूरतम कार्य की संज्ञा दी। उन्होने न्यायालय से सभी अभियुक्तों को मृत्युदण्ड देने की मांग की।
अभियोजन पक्ष की बहस के बाद बचाव पक्ष के अभिभाषकों ने एक एक करके अपना पक्ष रखा। बचाव पक्ष की ओर से सुभाष उपाध्याय,अमीन खान,मनमोहन दवेसर इत्यादि ने बहस की। गुरुवार से शुरु हुई बहस शनिवार तक लगातार चलने के बाद भी पूरी नहीं हो सकी थी।
सोमवार को बचाव पक्ष के दो अभिभाषकों एमए खान और मकसूद खान ने अभियुक्त साजिद और मूसा की ओर से अंतिम तर्क प्रस्तुत किए थे । दोनो अभिभाषकों ने अपने पक्षकारों को निर्दोष बताते हुए उन्हे दोषमुक्त करने की मांग की।
बचाव पक्ष के सभी अभिभाषकों की बहस पूरी होने के बाद विशेष लोक अभियोजक प्रकाश राव पंवार ने अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत करते हुए बचाव पक्ष की दलीलों को एक एक करके खारिज किया। बचाव पक्ष ने आरोपियों की शिनाख्तगी और हथियारों की जब्ती इत्यादि को संदिग्ध बताया था। विशेष लोक अभियोजक श्री पंवार ने अपने प्रत्युत्तर में कहा कि शिनाख्तगी और जब्ती इत्यादि में कोई संदिग्धता नहीं है और ना ही साक्षियों के कथनों में कोई विरोधाभास है। ऐसी स्थिति में अभियुक्तों को दोषसिध्द करते हुए उन्हे कठोरतम दण्ड दिया जाना चाहिए।
विशेष लोक अभियोजक का प्रतिउत्तर सोमवार को पूरा नहीं हो सका था ।गुरुवार को प्रतिउत्तर पूरा हुआ। अभियोजन का प्रत्युत्तर पूरा होने के बाद न्यायालय द्वारा 24 जुलाई को फैसले की तारीख निश्चित की गई है । अब सभी की नजरें इस सनसनीखेज मामले के फैसले पर है ।

You may have missed