November 15, 2024

कथा शिविर में आग, जिंदा जलीं 3 बच्चियां, 15 लोग जख्मी

राजकोट,13जनवरी (इ खबरटुडे)।गुजरात के राजकोट के उपलेटा में कथा शिविर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई जबकि अन्य 15 की हालत गंभीर है. यहां उपलेटा के प्रासंला में राष्ट्र कथा शिविर का आयोजन किया गया था जो 6 जनवरी से 13 जनवरी तक चलना था लेकिन इस दौरान ये हादसा हो गया. आयोजित किए गए इस कथा शिविर में तकरीबन 15 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया था.

इस आयोजन के दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई जिसमें जलकर 3 बच्चियों की मौत हो गई और करीब 15 बच्चियां घायल हैं. दो दिन पहले इस शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया था और शुक्रवार को टीवी सीरियल ‘शक्तिमान’ से जाने जाने वाले मुकेश खन्ना भी मौजूद रहे थे. लेकिन शाम को यहां अचानक आग लग गई जिसके चलते यहां भगदड़ मच गई, यहां मौजूद बाकी बच्चियां तो बाहर सुरक्षित निकल आईं लेकिन 3 बच्चियां इस दौरान जल गईं जिनकी मौत हो गई.

इस आग को बुझाने के लिए तकरीबन 15 फायर फाइटर घटना स्थल पर पहुंच गए थे. घायल बच्चियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है.

You may have missed

This will close in 0 seconds