कडाके की ठण्ड में कबड्डी
रा.स्व.संघ का युवा शीत शिविर प्रारंभ
रतलाम,11 जनवरी(इ खबरटुडे)। बर्फीली हवाओं से चमकी कडाके की ठण्ड के साथ संघ का युवा शीत शिविर,मोरवानी रोड पर स्थित विवेकानन्द पुरम में प्रारंभ हुआ। शिविर स्थल के संघस्थान पर सुबह मुंह अंधेरे,सैकडों स्वयंसेवकों ने कबड्डी खेल कर ठण्ड को दूर भगाया।
शहर से कुछ दूर मोरवानी रोड पर बनाए गए तम्बूओं के विवेकानन्द पुरम में रात को ही पांच सौ से अधिक शिविरार्थी पंहुच चुके थे। शिविर की सामान्य गतिविधियां तडके 6 बजे संघस्थान पर ध्वज प्रणाम के साथ शुरु हुई। संघस्थान पर योग व्यायाम और सूर्यनमस्कार के साथ साथ कबड्डी जैसी शारिरीक गतिविधियां सम्पन्न हुई। स्वयंसेवकों ने घने कोहरे और कडाके की ठण्ड का भरपूर आनन्द लिया।
शिविर के उद्घाटन सत्र में जिला कार्यवाह दशरथ पाटीदार ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया। उन्होने शीत शिविर की उपयोगिता और संघकार्य पर प्रकाश डाला। शिविर में मालव प्रान्त के सहप्रान्त प्रचारक डॉ.श्रीकान्त विशेष रुप से उपस्थित है। शिविर में रतलाम,बाजना और सैलाना क्षेत्रों के पांच सौ से अधिक स्वयंसेवक भाग ले रहे है। शिविर का समापन सोमवार को सुबह होगा।