कठुआ में 40 किलो RDX बरामद, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार आतंकी साजिश नाकाम
कठुआ,24 सितंबर (इ खबर टुडे )।कश्मीर में जबसे सरकार से अनुच्छेद 370 को हटाया है, तब से वहां का माहौल खराब किए जाने की कोशिशें की जा रही हैं। पाकिस्तान की सेना द्वारा आए दिन सीज फायर के उल्लंघन और फायरिंग की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में आज एक बड़ी खबर सामने आई। कठुआ में एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम किया गया है।
सेना की खुफिया एजेंसी ने कठुआ जिले की बिलावर तहसील के देवल गांव में आतंकियों द्वारा इकट्ठा किया गया 40 किलोग्राम आरडीएक्स बरामद कर लिया है। गांव के एक घर में इसे रखा गया था। सुरक्षा एजेंसियों इसे आतंकियों की एक बड़ी साजिश के तौर पर देख रही हैं। जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद पहली बार इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा गया है।
घर के पीछे की दीवार के पास फेंक दिया
सेना को खबर मिली थी कि देवल गांव के खलील अहमद के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक जुटाया गया है। इसके बाद खलील के घर की चारों ओर घेराबंदी कर ली। उस समय घर में खलील अहमद की दूसरी पत्नी प्रियंका उर्फ महक मौजूद थी, जबकि खलील अपनी पहली पत्नी के साथ पास के ही गांव में शादी समारोह में गया था। इधर, सेना द्वारा घर की घेराबंदी करने की भनक प्रियंका को लग गई। इसलिए उसने पकड़े जाने के डर से विस्फोटक को घर के पीछे की दीवार के पास फेंक दिया।
यहां इस तरह की पहली घटना
बिलावर में इतने भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिलने की यह पहली घटना है। इससे दो महीने पहले बिलावर के ही दुरंग गांव में एक पेड़ के पास पांच किलोग्राम गन पाउडर मिला था। ऐसे में पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट कर दिया गया है।