January 23, 2025

कचरा समझकर एक शख्स ने डस्टबिन में फेंक दिए 12 लाख रुपये

dustbin_

नई दिल्ली,ओनिंग,31 जनवरी (इ खबरटुडे)। अंजाने में इंसान से कभी भी किसी तरह की गलती हो जाती है। ऐसी कुछ गलतियां हम भूल जाते, लेकिन कई बार ये गलतियां भुलाने लायक नहीं होती। चीन में रहने वाले एक शख्स ने अंजाने में ऐसी गलती कर दी जो उसे उम्रभर याद रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इस शख्स ने गलती से कचरे के डिब्बे में लाखों रुपये फेंक दिए।साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन के लियाओनिंग प्रांत में रहने वाला एक शख्स वैंग एक दिन सुबह घर से 124000 युआन (लगभग 12 लाख रुपये) लेकर निकला। उसके हाथ में दो बैग थे जिसमें से एक में पैसे थे और दूसरे में कचरा। उसने गलती से पैसे वाला बैग डस्टबिन में फेंक दिया और कचरे वाला बैग लेकर निकल गया।

बैग मिला तो मैं ढंग से सो नहीं पाई

जब बैंक पहुंचने के बाद वैंग को इस बात का एहसास हुआ तो उसके पसीने छूट गए। वो दौड़कर डस्टबिन के पसा गया लेकिन बैग नहीं मिला। उसने पुलिस का खबर की जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के चेक किया। कोई सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने एड डाल दिया। पुलिस का एड पढ़कर एक महिला वैंग का बैग लेकर आई जिसमें पूरे पैसे थे। ये महिला उसके पड़ोस में रहती थी। महिला ने बताया, ‘मुझे जब ये बैग मिला तो मैं ढंग से सो नहीं पाई थी क्योंकि इसमें इतने पैसे थे।महिला ने रुपयों से भरी थैली पुलिस अधिकारियों को सौंप दी. महिला ने कहा कि इतने रुपये पाने के बाद वह ठीक से सो नहीं पा रही थी. महिला को ईमानदारी के लिए रिवार्ड के तौर पर करीब 20 हजार रुपये दिए गए हैं.

You may have missed