December 24, 2024

कंवलका माताजी मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

IMG-20180404-WA0008

रतलाम,03 अगस्त(इ खबरटुडे)।रतलाम विकासखण्ड क्षेत्र में सातरूण्डा के समीप कंवलका माताजी मंदिर पर आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान ने आज किया। कलेक्टर अत्यंत उंचाई में पहाड़ी पर बने इस मंदिर में लगभग 300 सीढ़िया चढ़कर उपर पहुंची।

उन्होंने मेले के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित ग्रामीण एसडीएम सुश्री शिराली जैन तथा तहसीलदार अजय हिंगे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। परिसर में सीसीटीवी लगाने, रैलिंग्स पर सुरक्षा, पुलिस जवानों की तैनाती, भगदड़ नहीं मचे इसके लिए आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

रास्ते में रूककर दृष्टिहीन महिला से चर्चा की
मंदिर से निरीक्षण के पश्चात नीचे उतरने के दौरान रास्ते में कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान एक दृष्टिहीन महिला को देखकर रूकी, उससे चर्चा की। महिला ललिताबाई ने रोजगार की समस्या बताई। कलेक्टर ने साथ चल रहे तहसीलदार को निर्देश दिए कि महिला का नाम संबल योजना में पंजीबद्ध करवाया जाए। इसके रोजगार के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जाए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds