ओवर लोड पिकअप वाहन पलटा, 19 घायल- ग्राम घोड़ापल्ला
रतलाम 21 अक्टूबर(इ खबरटुडे) । शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ापल्ला के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लोडिंग पिकअप वाहन पलट गया। इससे उसमें सवार 12 महिलाओं सहित 19 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार घोलापल्ला, पाटड़ी, बियांटूक आदि गांवों के लोग पिकअप वाहन में सवार होकर हाट बाजार करने शिवगढ़ आ रहे थे। रास्ते में बायड़ा खाल नदी का घाट चढ़ते समय वाहन रिवर्स होकर पलट गया। इससे उसमें सवार जेताबाई (20), ललिता (14), कांताबाई निनामा (40), पवन (25), जमुनाबाई (20), जानकीबाई (35), कोकेरा (10), गणेश (17), शांतू (40) सभी निवासी ग्राम पाटड़ा, कमलाबाई (25), चोखसिंह (30), शांताबाई (25), सुरताबाई (35) व जगदीश (40) सभी निवासी ग्राम घोड़ापल्ला, सोवनीबाई (28), कृष्णा (12), हुकलीबाई (20) व थावरीबाई भाभर (35) सभी निवासी ग्राम बियाटूक तथा सुनीता (12) निवासी ग्राम सुनारी घायल हो गई। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिवगढ़ पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने एक सप्ताह पहले वाहनों में ओवर लोडिंग रोकने के लिए मैजिक वाहनों के पीछे के पायदान व छत के केरियर कटवाकर कार्रवाई की थी। इसके बाद भी वाहनों में ओवर लोडिंग पर अंकुश नहीं लगा है। दुर्घटना में घायल गणेश व पवन ने बताया कि गाड़ी में करीब 60 व्यक्ति सवार थे। वहीं रास्ता कच्चा व पथरीला होने के कारण वाहन घाट नहीं चढ़ पाया और पलट गया।