January 23, 2025

ओवरटेक की कोशिश में हवा में पांच बार उछली कार, 1 की मौत,7 घायल

nimuch
नीमच 22मई (इ खबरटुडे)।ओवर टेक की कोशिश में नेशनल हाई-वे पर एक कार पांच बार हवा में उछली और खेत में जा गिरी। दुर्घटना में इंदौर के एक बीमा एजेंट की मौत हो गई। कार सवार 7 परिजन व रिश्तेदारों को गंभीर चोट आई है।

दुर्घटना रविवार शाम करीब 4.30 बजे महू-नसीराबाद हाई-वे पर सगराना घाटी के समीप हुई है। मकान नं.113 गोम्मटगिरी पटेल नगर, इंदौर निवासी अनिल गुजरिया कार (एमपी 09-सीएस 7313) से पत्नी सोना व अन्य परिजन के साथ मंडफिया स्थित सांवरियाजी दर्शन के लिए जा रहे थे।
कार चला रहे अनिल ने ट्रक को ओवर टेक करने की कोशिश की, लेकिन आगे एक और ट्रक जाता देख वे घबरा गए। कार अनियंत्रित होकर नेशनल हाई-वे पर डिवाइडर से टकराती हुई हवा में उछल गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार 5 बार हवा में उछली और खेत में जा गिरी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को एंबुलेंस व अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।

You may have missed