January 23, 2025

ऑपरेशन के बाद निकाली बच्‍चे के सीने में घुसी रॉड, बचाई जान

child_operation_jabalpur

जबलपुर,01 फरवरी (इ खबर टुडे)। सीना चीरते हुए शरीर के आर-पार निकली लोहे की रॉड को बाहर निकालकर दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल के चिकित्सकों ने 8 साल के बालक की जान बचाई। करीब 2 घंटे चले ऑपरेशन के बाद बालक को गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।

घटना रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतपुर इटौरा में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। घायल बालक घर में रखी चारा काटने की मशीन के पास खेल रहा था। इसी दौरान मशीन उसके ऊपर गिर पड़ी और उसमें लगी लोहे की रॉड बालक के सीने के पार निकल गई।रॉड की लंबाई करीब 5 फीट बताई जा रही है।

रॉड की चोट से बालक को अत्यधिक रक्तस्त्राव हुआ जिसके कारण उसकी हालत चिंताजनक हो गई थी।अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अनंतपुर इटौरा निवासी बाबू (8) पिता बल्देव यादव शुक्रवार सुबह घर में रखी चारा काटने की मशीन के पास खेल रहा था। मशीन में लोहे की रॉड लगी थी जिसे पकड़कर चारा काटा जाता है। हादसे में घायल बाबू के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्वजन वहां पहुंचे और रॉड को काटकर मशीन से बाहर निकाला।

स्वजन बिना देर किए बाबू को लेकर संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नेताजी सुभाषचंद बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर पहुंचे स्वजन ने उसे मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया।

शनिवार को करीब दो घंटे चले ऑपरेशन के बाद रॉड को निकाला जा सका। सीने में सरिया घुसने से शरीर के अंदर की मांस पेशियां व स्कैपुला हड्डी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसका ऑपरेशन किया गया।

You may have missed