January 24, 2025

एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी का परीक्षा कार्यक्रम घोषित

उज्जैन, 10 जनवरी (इ खबर टुडे)। विक्रम विवि में एलएलबी सेकेण्ड ईयर चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलबी थर्ड ईयर छठा सेमेस्टर, एलएलबी प्रथम वर्ष, सेकेण्ड ईयर और तृतीय सेमेस्टर, पंचम सेमेस्टर, एलएलएम प्रथम सेमेस्टर तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी ऑनर प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर, छठा सेमेस्टर, आठवां सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं।
विक्रम विवि के परीक्षा विभाग में अधिसूचना जारी कर एलएलबी द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर पूरी परीक्षा एटीकेटी व पूर्व छात्रों की परीक्षा तिथि 3 फरवरी से 24 फरवरी तक, एलएलबी तृतीय वर्ष छठा सेमेस्टर की परीक्षा 4 फरवरी से 28 फरवरी तक दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह एलएलबी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी, एलएलबी द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी और एलएलबी तृतीय वर्ष पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 4 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगी। इसी तरह एलएलएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरु होकर 6 फरवरी, एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 3 फरवरी से शुरु होकर 7 फरवरी तक चलेगी। विवि द्वारा घोषित कार्यक्रम में बीएएलएलबी आनर्स प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 1 फरवरी से 17 फरवरी, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक 5वें सेमेस्टर की परीक्षा 4 फरवरी से 18 फरवरी तक आयोजित होगी। इसी तरह बीएएलएलबी ऑनर छठा सेमेस्टर की परीक्षा 9 फरवरी से 28 फरवरी तक, 8वें सेमेस्टर की परीक्षा 20 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित होगी। सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम विवि द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट के साथ ही अध्ययनशालाओं व कॉलेजों को भेजा गया है। परीक्षा का समय दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा।

You may have missed