November 17, 2024

एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क एवं सीएससी के रजिस्टेशन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

रतलाम 22 जुलाई(इ खबरटुडे)।भारत शासन की कॉमन सर्विस सेंटर परियोजना सीएससी 2.0 एवं पूर्व में कार्यरत सीएससी जो अन्य एजेंसी के माध्यम से एम.पी.ऑनलाईन की सेवायें दे रहे थे उनके सीधे एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल एवं सीएससी एसपीव्ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

 कार्यालय जिला ईगवर्नेस सोसाइटी रतलाम द्वारा बताया गया कि वे सभी सीएससी जोपूर्व में किसी सर्विस सेंटर एजेंसी (यथा एनआईसीटी, आईसेक्ट, सीएमएस तथा रिलायंस) के माध्यम से एम.पी.ऑनलाइ्रन में रजिस्टर्ड एवं कार्यरत हैं व उन्हें अब राज्य शासन के निर्देशानुसार सीधे एम.पी.ऑनलाईन व डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेस सोसायटी (डीईजीएस) के साथ त्रिपक्षीय अनुबंध करना होगा।
जो सीएससी पहले ही एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क के लिये त्रिपक्षीय अनुबंध कर चुके हैं उन्हें दुबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके आलावा जो सीएससी पहले ही रजिस्टर्ड हैं उन्हें भी दुबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी। जो आवेदक नये एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क के लिये आवेदन करना चाहते हैं उनके लिये भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही हैं। इसमें भी जो आवेदक पूर्व में नये एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें दुबारा आवेदन देने की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन ऑनलाइ्रन एम.पी.ऑनलाईन पोर्टल पर किया जा सकेगा। एम.पी.ऑनलाइ्रन पर उन सभी कियोस्क की सूची प्रदर्शित की जायेगी जो वर्तमान में रजिस्टर्ड हैं या जिन्हें कियोस्क आंवटित किया जा चूका है। इस सूची में नए आवेदकों को अपने लिये कियोस्क का स्थान चुनने में सुविधा होगी। त्रिपक्षीय अनुबंध का प्रारूप एवं प्रक्रिया एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर उपलब्ध है।
पुराने सीएससी के लिये त्रिपक्षीय अनुबंधन के लिये आवेदन पत्र 31 जुलाई तक स्वीकार किये जायेगे एवं नये कियोस्क के लिये आवेदन प्रक्रिया सतत जारी रहेगी।

You may have missed