January 23, 2025

एनसीसी कैडेटस ने स्वच्छता अभियान के तहत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली

whatsapp-image-2016-12-01-at-3-23-03-pm

स्वच्छता रखने के लिए नागरिकों से अनुरोध किया

रतलाम /सैलाना,01 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। स्वच्छता अभियान के तहत आज नगर में नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। जिसमें सैलाना विधायक श्रीमति संगीता चारेल अनुविभिगिय अधिकारी राम प्रसाद वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार ,c.m.o. गरिमा पाटीदार, तहसीलदार महेश सोलंकी आदि मौजूद थे।whatsapp-image-2016-12-01-at-3-23-00-pm

रैली में शा. कन्या उ.मा.सैलाना की एनसीसी कैडेटस ने स्वछता के नारे लगाते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में सभी अपना सहयोग प्रदान करे। कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य श्रीमती चंदेल ,एन सी सी अधिकारी माया मेहता सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा ।

 

अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता जरुरी है

प्राचार्य श्रीमती चंदेल ने कहा स्वच्छता एक ऐसा कार्य नहीं है जो हमें दबाव में करना चाहिये। ये एक अच्छी आदत और स्वस्थ तरीका है हमारे अच्छे स्वस्थ जीवन के लिये। अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह हो।

You may have missed