January 24, 2025

एड्स के आधार पर भेदभाव न करें सोसायटी – सिविल जज

gov.rtm

रतलाम 01 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। सिविल जज सूर्यपालसिंह राठौर ने आज विभान सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कानून सब लोगों के लिये बराबर तथा सभी नागरिकांे के लिये सुलभता से उपलब्ध है। समाज में लोगांे को एड्स से पीड़ित लोगों को समभाव देना चाहिए। किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।

विभान संस्थान के संचालकों द्वारा बताया गया कि संस्था विगत कई वर्षो से एड्स रोग के लिये कार्य कर रही है। संस्था द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा के लिये सभी सम्भव प्रयास निरंतर किये जा रहे है। संस्था द्वारा एड्स के रोगियों के लिये बीपीएल कार्ड बनवाये गये है। रतलाम जिले में जावरा एवं रतलाम विकासखण्ड में एड्स पीड़ितों की दर अधिक है। अतः अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में संस्था द्वारा जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों के साथ-साथ कंडोम वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम में शिवयोग संस्था द्वारा एड्स से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों को अच्छी क्वालिटी के स्वेटर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में चाईल्ड हेल्प लाईन के समन्वयक ने बताया कि 1098 नम्बर पर सम्पर्क कर बच्चों के शौषण संबंधी षिकायत दर्ज कराई जा सकती है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले की सभी गर्भवती महिलाओं के एच.आई.वी. जाॅच निःशुल्क उपलब्ध होने संबंधी बात रखी। उन्होने संस्था के संचालकों से एड्स रोग नियंत्रण के लिये सभी आवष्यक कार्यो को करने में सहयोग प्रदान किये जाने का विष्वास दिलाया।

You may have missed