January 22, 2025

एटीएम सेंटर में लगी आग, 25 लाख की नकदी जलकर खाक

fire_in_atm_

अहमदाबाद,12 मई (इ खबरटुडे)। गुजरात के आणंद जिले के नानाबाजार स्थित बैंक ऑफ बरोड़ा के एटीएम सेंटर में आग लगने से लाखों की नकदी जलकर राख हो गई है। यहां इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग सेंटर में तीन 3 एटीएम, 1 कैश डिपोजिट मशीन और 1 पासबुक की मशीन में आग लगी थी।

आग लगने से सभी मशीनें जलकर स्वाहा हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल जवानों व स्थानीय पुलिस का दल-बल संग आ पहुंचा। जवानों ने आग पर भारी जद्दोजहद के बाद काबू पाया।

पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि एटीएम सेंटर मे लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे जा रहे हैं। आग शॉर्ट सर्किट के कारण शनिवार तड़के लगी थी। इस समय सिक्योरिटी गार्ड बाहर सो रहा था। अचानक एटीएम से धुंआ निकलता देख उसने फायर ब्रिगेड के बजाय बैंक कर्मचारियो को सूचना दी, जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड के जवानों का आग के बारे में बताया। दमकल जवानों तत्काल स्थल पर पहुंच कर तेजी से आग पर काबू पाया। हालांकि तब एटीएम में रखी नकदी जलकर राख हो गई।

पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग में बैंक का ब्रांच भी था। आग की सूचना मिलने के बाद यहां विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। बैंक अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के एक दिन पहले ही एटीएम में रुपए रखे गए थे। इंजीनियरों की टीम की जांच के बाद पता चला है कि आग में तीन एटीएम में रखे गए 25 लाख रुपए जल कर राख हो गए हैं। फिलहाल नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।

You may have missed