एटीएम में चोरी का प्रयास करने के आरोपी 24 घण्टों के भीतर गिरफ्तार
रतलाम,17 जून (इ खबरटुडे)। सालाखेडी स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपियों को सालाखेडी पुलिस ने चौबीस घण्टों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
सालाखेडी चौकी प्रभारी आरएम दायमा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने 15 और 16 जून की मध्य रात्रि में सालाखेडी स्थित सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के एटीएम में चोरी करने का प्रयास किया था। इसकी सूचना अगले दिन सुबह बैंक मैनेजर ने पुलिस को की थी। चोरों ने एटीएम का शटर उचका कर एटीएम के फस्र्ट पैनल को तोड दिया था और वायरिंग काट दी थी,लेकिन वे कैश बाक्स को तोडने में सफल नहीं हो पाए थे। पुलिस ने इस मामले में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी। पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के निर्देशन में सालाखेडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे और मुखबिर सूचना के आधार पर चोरी में लिप्त ग्राम मांगरोल निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेशचन्द्र पाटीदार 22 तथा जीतेन्द्र पिता कैलाश गायरी 24 को चौबीस घण्टों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए है।