एजेंटो के माध्यम से होने वाला कोई कार्य नहीं करूगा-आरटीओ
रतलाम 12 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज बैठक में क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी से कार्यालय में एजेंटो के माध्यम से होने वाले कार्यो की पड़ताल की। आरटीओ श्री दाते ने कहा कि वे कार्यालय से एजेंट प्रथा को खत्म करने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं। उन्होने बताया कि कार्यालय में सिंगल विडो सिस्टम चालु किया गया है। कार्यालय में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिये होमगार्ड सैनिकों को भी तैनात किया गया है।उन्होने कलेक्टर से कहा कि वे एजेंटो के माध्यम से होने वाला कोई कार्य नहीं करेगें।
अस्पताल प्रबंधक को कारण बताओं सूचना पत्र
कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला चिकित्सालय के प्रबंधक कुमारी मिनोहा कमल को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा हैं कि कुमारी कमल के कर्तव्य पर उपस्थित होने के बाद से अब तक अस्पताल के प्रबंधन में सुधार हेतु क्या-क्या कदम उठाये गये हैं और उनका क्या परिणाम रहा है। उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर के द्वारा अस्पताल प्रबंधक को प्रति सोमवार की समयसीमा की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश पूर्व में भी दिये जाते रहे है। कलेक्टर ने निर्देशित किया था कि जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन अस्पताल में कार्य करेगें। बावजूद इसके वे बगैर जानकारी के अस्पताल प्रबंधक बैठक में अनुपस्थित रहती आयी है। कलेक्टर ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल प्रबंधक की नियुक्ति को रतलाम में अनुपयोगी दर्शाते हुए वापस बुलाने हेतु पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये है।