एक साथ 32 ग्रामों में सामुहिक वन्देमातम् एवं संगोष्ठी सम्पन्न
रतलाम,23 जुलाई (इ खबरटुडे)। म.प्र. जन अभियन परिषद् द्वारा विकासखण्ड रतलाम के 32 ग्रामो में एक साथ 11 बजे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा सामुहिक वन्देमातरम् गान एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक को श्रद्धांजली अर्पित कि गई
ग्राम बिलपांक में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समाज सेवी अशोक पाटीदार ने चन्द्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बालगंगाधर तिलक के जीवन पर प्रकाश डाला एवं स्कूली बच्चो से संवाद किया विशेष अतिथि आर.एन. पाण्डे शिक्षक मा.विद्यालय एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. विद्यालय के हेडमास्टर श्री बगदीरामजी गेहलोद ने की, मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए जन अभियान परिषद् की विकासखण्ड समन्वयक श्रीमति नम्रता तिवारी ने कहा की हमें महापुरूषों के जीवन से प्ररेणा लेना चाहिये एवं देश प्रेम की भावना ही किसी राष्ट्र को महान बनाती है।
कार्यक्रम का संचालन समिति के धर्मेन्द्र टेलर ने किया एवं आभार प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष संजय पाटीदार ने माना। कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष आशिष गोयल, सचिव मनोज पाटीदार, राजेश मकवाना, दीपक पाटीदार, राजेश पाटीदार आदि उपस्थित थे।