December 24, 2024

एक माह में ३४ स्टेशन हुए कम्प्यूटराईज्ड

मण्डल के ९९ में से ६६ स्टेशनों पर यूटीएस सुविधा
रतलाम,२६ मार्च(इ खबरटुडे)। रेलमण्डल ने कम्प्यूटराईजेशन के मामले में रेकार्ड बनाते हुए एक माह में मण्डल के ३४ स्टेशनों को कम्प्यूटरीकृत टिकट सुविधा से जोड दिया है। इसके साथ ही मण्डल के ९९ में से ६६ स्टेशन इस सुविधा से जुड गए है। अगले चरण में मण्डल के सभी स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत टिकट मिलने लगेंगे।

 मण्डल के सहायक वाणिज्य प्रबन्धक किरण खाडे ने बताया कि मुख्यालय द्वारा मण्डल को ३४ स्टेशनों पर कम्प्यूटरीकृत अनारक्षित टिकट प्रणाली(यूटीएस) प्रारंभ करने का लक्ष्य दिया गया था। जिसे समय से पहले ही पूर्ण कर लिया गया है। इन ३४ स्टेशनों पर यूटीएस प्रणाली प्रारंभ होने का बाद मण्डल के कुल ६६ स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। श्री खाडे ने बताया कि मण्डल के ए,बी,सी और डी श्रेणी के सभी स्टेशनों पर यह सुविधा पहले से उपलब्ध थी। मण्डल के इ श्रेणी के ३४ स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। इसके बाद अब अब ३८ स्टेशन ऐसे बचे है जहां फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है। इन्हे आगामी चरण में यूटीएस प्रणाली से जोडा जाएगा।
इन स्टेशनों पर शुरु हुआ यूटीएस- 
तरानारोड,ताजपुर,पिंगलेश्वर,अकोदिया,
राजेन्द्र नगर,कालीसिंध,बोलाई,पीरउमरोद,
राऊ ,पिपलौदा बागला,उन्हेल,असलोदा,
पलसोडा मकडावन,जबडी,पारबती,
नईखेडी, बकतल,भैरोंगढ,मांगलिया गांव,
पचावा,जावद रोड,लीमखेडा,नारंजीपुर,ढ़ोढऱ,
बकानिया बोरी,संतरोड,दलौदा,फन्दा और
मंगल मोहडी । इन सभी स्टेशनों पर अनारक्षित टिकटों के लिए कम्पयूटराईज्ड प्रणाली प्रारंभ कर दी गई है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds