January 24, 2025
images

रतलाम,07 अक्टूबर(इ खबर टुडे)।लुनेरा के छात्रावास में दो अधीक्षिका हो गई हैं। एक उपासना धाकसे और दूसरी क्रिस्टल प्रसाद। उपासना धाकसे यहां पहले से कार्यरत है। उनका तबादला जुलवानिया के प्राथमिक स्कूल कर दिया गया। उन तक आदेश पहुंचा नहीं व क्रिस्टल प्रसाद ज्वाइनिंग लेने पहुंच गईं।जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त जे. एस. डामोर का तबादला कुक्षी हो गया है। उनके स्थान पर गुना के एस. एन. परिहार को नया सहायक आयुक्त बनाया है। आदेश पिछले महीने हो गए लेकिन अमल नहींहुआ।

जनजातीय कार्य विभाग के संयुक्त संचालक के. के. श्रीवास्तव ने बताया मुझे जानकारी नहीं है। मैं मामला दिखवाता हूं। निराकरण किया जाएगा।

You may have missed