November 14, 2024

एक और धोखा: मसूद पर पाक ने नहीं की कोई कार्रवाई

नई दिल्ली,19जनवरी(इ खबरटुडे)।पाकिस्तानी अधिकारियों के दावे के उलट भारत की खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को न तो गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है।

यहां तक कि जैश के जिन तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया भी गया है, उनका पठानकोट हमले से कोई लेनादेना नहीं है। उन पर जिहादी साहित्य रखने का आरोप लगाया गया है।
खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए भारत सरकार के अधिकारियों ने बताया कि पठानकोट हमले के सिलसिले में अजहर के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया गया है। भारत में कई हमलों के लिए जिम्मेदार आतंकी सरगना के खिलाफ किसी अन्य कार्रवाई के भी साक्ष्य नहीं मिले हैं।
पाकिस्तान ने भारत को अब तक यह भी नहीं बताया है कि उसने पठानकोट हमले के सिलसिले में जैश या इसके किसी सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है या नहीं। अधिकारियों का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान जैश के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की बात कह रहा है, इसलिए उसे यह भी बताना चाहिए कि किस कानून के तहत उसने ऐसा किया है।
अधिकारियों का कहना है कि और ज्यादा सूचनाएं मांगना पाकिस्तान का अधिकार है। लेकिन उसे जो सूचनाएं दी गई हैं, पहले उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

 

You may have missed

This will close in 0 seconds