November 13, 2024

एक अधिकारी दो छात्रावासों का जिम्मा संमालेंगे – कलेक्टर

छुट्टियों में छात्रावासों का कायकल्प होगा
रतलाम 11 जनवरी,(इ खबरटुडे)। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी छुट्टियों में अनुसूजित जाति, जनजाति एवं पिछड़ावर्ग के छात्रावास भवनों का कायकल्प किया जायेगा।

 इन छात्रावासों में बुनियादी सुविधाओं को विकसित किये जाने के लिये प्रत्येक जिला अधिकारियों को दो-दो छात्रावासों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जितेन्द्र गेहलोत ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिये संचालित की जा रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होने कहा कि शासन के द्वारा संचालित होने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर-हाल में हितग्राहियों को मिलना चाहिए। हितग्राहियों को लाभान्वित करने में यदि किसी प्रकार की कोई परेशानी आती हैं तो संबंधित अधिकारी उनसे सम्पर्क करे ताकि वे लाभान्वित कराने में हर सम्भव कर सकें।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देशित किया हैं कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गो के छात्रावासों में एक भी स्थान रिक्त नहीं रहना चाहिए। अनुसूचित जाति के जिन छात्रावासों में स्थान रिक्त रहते हैं वहॉ पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाये एवं जिन अनुसूचित जनजाति के छात्रावासों में स्थान रिक्त रहता हैं वहा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जावें ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई का अवसर सुलभ कराया जा सकें।
सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को
 स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मानते हुए 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय पर सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन का प्रात: 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम पर होगा।

 

You may have missed

This will close in 0 seconds