January 4, 2025

उल्लास एवं उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

DSC_2865

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा ने किया ध्वजारोहण

रतलाम 15 अगस्त(इ खबरटुडे)।स्वतंत्रता दिवस समारोह रतलाम जिला मुख्यालय पर उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया। कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में जिला पंचायत रतलाम के अध्यक्ष परमेश मईड़ा ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। उन्होने परेड का निरीक्षण किया। श्री मईड़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके उपरांत हर्ष फायर के माध्यम से जवानों ने तिरंगे को सलामी दी।

श्री मईड़ा ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बालमुकुन्द साधु, जसुमल साहेतानी, राजमल चौरडि़या का अभिनंदन किया। मध्यप्रदेश गान के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष अशोक चौटाला सहित जनप्रतिनिधिगण, डीआईजी एस.पी.सिंह. कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सशó बल एवं एन.सी.सी.तथा स्काऊट एण्ड गाईड दलों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक हिन्दुसिंह मुवेल ने किया। उनके साथ सुबेदार मोनिकासिंह ठाकुर सेकेण्ड कमांडर थी। परेड में 10 दलों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्री मईड़ा ने परेड कमाण्डर्स का परिचय प्राप्त किया। इसके उपरंात रंगारंग गुब्बारे छोड़कर देश की सांस्कृतिक परम्परा को अभिव्यक्त किया गया।

समारोह में नगर की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल द्वारा पीटी प्रदर्शन किया गया। वही हिमालय इंटरनेशन स्कूल शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों, रतलाम पब्लिक स्कूल एवं मार्निग स्टार स्कूल के विद्यार्थियों ने देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में प्रथम पुरूस्कार शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम, द्वितीय पुरूस्कार सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं तृतीय पुरूस्कार मार्निग स्टार स्कूल एवं श्रेष्ठ प्रस्तुति का पुरूस्कार सेंट जोसेफ कांवेंट स्कूल को प्रदान किया गया।
मार्च पास्ट के लिये श्रेष्ठता पुरूस्कार

समारोह के दौरान की गई परेड के लिये श्रेष्ठता पुरूस्कार प्रदान किया गया। परेड का प्रथम पुरूस्कार जिला होमगार्ड बल, द्वितीय पुरूस्कार महिला पुलिस बल, तृतीय पुरूस्कार 24वीं बटालियन एस.ए.एफ. बी. कम्पनी रतलाम को प्रदान किया गया। पुरूस्कार परेड कमांडर्स द्वारा प्राप्त किये गये।

उत्कृष्ट कार्य हेतु अधिकारी एवं कर्मचारी पुरूस्कृत
मुख्य अतिथि द्वारा श्रेष्ठ कार्याे के लिये अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया। पुलिस विभाग के 24 अधिकारी, कर्मचारी इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्याे के लिये पुरूस्कृत हुए। जन सुनवाई के प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिये जिला पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार रतलाम, आयुक्त नगर निगम, सीईओ जिला पंचायत एवं एसडीओ रतलाम ग्रामीण को पुरूस्कृत किया गया। मारूति एकेडमी के 9 स्काउट गाईड को राज्य स्तरीय पुरूस्कार प्रदान किये गये। सिंहस्थ 2016 के दौरान उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लिये लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के 36, राजस्व विभाग के दो, खाद्य विभाग के तीन, नगर निगम के पॉच, विद्युत मण्डल के चार, लोक निर्माण विभाग के पॉच, एस.पी.रेल के तीन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर विभागीय श्रेष्ठ कार्यो के लिये वन विभाग के उप क्षेत्रपाल बाबुलाल मालवीय, वन रक्षक बेनेडिकट एनथोनी, सामाजिक न्याय विभाग की सुश्री किरण चांदेह, शिक्षा विभाग के मांगीलाल डामर एवं ज्योति नारायण त्रिवेदी, जन सम्पर्क विभाग के राजेश व्यास, नशा मुक्ति संस्थान के महेश शर्मा, वीर सावरकर मंच के प्रभुनेका एवं मधु सिरोड़कर, राष्ट्रीय संगोष्ठियों में पुरूस्कृत आराध्य सेठिया, लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती गौतम परमार, जिला शिक्षा केन्द्र के डॉ. राजेन्द्र सक्सेना एवं सोहन शिंदे, एसडीओ रतलाम कार्यालय के तेजवीर चौधरी, कपिल चौबे, शैलेन्द्र गोठवाल, जावरा के महेश कुमार, महानंदा शर्मा, सतीश राठौर, आलोट के मांगीलाल परमार एवं हरिश राठौर, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी महेश चौबे, राजस्व विभाग के तहत नायब तहसीलदार जितेन्द्र राजावत, स्वास्थ विभाग के डॉ. जीवन चौहान को उत्कृष्ठ विभागीय सेवा कार्यक्रम के लिये पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर एवं डॉ. पूर्णिमा शर्मा ने किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, पत्रकारगण एवं नागरिकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

You may have missed